जसीडीह के देवपुर मोड़ के समीप हुई घटना
Advertisement
पेट्रोल पंप कर्मी से 2.25 लाख की लूट
जसीडीह के देवपुर मोड़ के समीप हुई घटना चांदन इलाके के चार संदिग्धों को हिरासत में लेकरपुलिस कर रही पूछताछ देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुर मोड़ के समीप गुरुवार को शक्ति फ्यूल पेट्रोल पंप के कर्मी से अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 2,25,135 रुपये की छिनतई कर ली. घटना को अंजाम देकर […]
चांदन इलाके के चार संदिग्धों को हिरासत में लेकरपुलिस कर रही पूछताछ
देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के देवपुर मोड़ के समीप गुरुवार को शक्ति फ्यूल पेट्रोल पंप के कर्मी से अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 2,25,135 रुपये की छिनतई कर ली. घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बिहार के चांदन रोड में भाग निकले. जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप कर्मी धीरज राउत तथा मैनेजर संदीप सरकार 2,25,135 रुपये बैग में रखकर बाइक (जेएच 15 एच 6242) से बैंक में जमा करने देवघर जा रहे थे.
उसी क्रम में देवपुर मोड़ से कुछ ही दूरी पर घात लगाये तीन बाइक पर सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर इन दोनों पेट्रोल पंप कर्मियों को रोक लिया. दो अपराधियों ने रिवाॅल्वर का भय दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मियों से रुपये भरे बैग की छिनतई कर ली. इसके बाद वे लोग आगे चांदन रोड में भाग निकले.
अपराधी होंडा साइन, ग्लैमर व बिना नंबर के सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार थे. घटना की जानकारी तुरंत पेट्रोल पंप कर्मियों द्वारा मोबाइल पर जसीडीह थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित जसीडीह थाने के एएसआइ रामानंद सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की विस्तृत जानकारी लेने के बाद पुलिस द्वारा छापेमारी शुरू की गयी. इस दौरान बिहार के बांका जिलांतर्गत चांदन इलाके से चार संदिग्धों को लाकर देवघर पुलिस पूछताछ कर रही है. उनलोगों से कुछ लिंक मिले हैं.
उस आधार पर पुलिस रात में भी छापेमारी करेगी. समाचार लिखे जाने तक इस लूट मामले में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया जसीडीह थाने में चल रही है. इसके पूर्व सरिता पेट्रोल पंप कर्मी से गिधनी मोड़ के समीप बाइक सवार द्वारा लूटपाट की गयी थी. हाल के दिनों में जसीडीह सहित नगर, कुंडा, देवीपुर व मोहनपुर थाने में छिनतई, लूट, झपटमारी की घटनाएं बढ़ गयी है. जसीडीह थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर यह चौथी छिनतई व लूट की घटनाएं हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement