देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर मुहल्ले में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट व छिनतई की काउंटर एफआइआर दर्ज करायी है. दर्ज मामले में प्रथम पक्ष के गौतम कुमार ने बताया है कि शुक्रवार को वह अपने कार्यालय से वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में गांव के अनिल राणा, मालती देवी, सुनील राणा, सुधीर राणा समेत अन्य ने मिलकर घर के समीप आकर जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा.
जिसका विरोध करने पर सभी ने मिलकर पीड़ित व उसके परिवार के सदस्य के साथ मारपीट करने लगा. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़ित के गले से सोने की चैन व पैकेट से 1200 रुपये छीन कर फरार हो गया. दूसरे पक्ष की मालती देवी ने कहा है कि गांव के गौतम शर्मा, किशोरी शर्मा, उत्तम शर्मा, बमशंकर शर्मा, दिलीप शर्मा, बिलटु शर्मा, नरेश राणा ने मिलकर जबरन घर में घूस कर जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौज कर पीड़िता व उनकी पतोहू के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. घटना को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.