14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएसआइ सस्पेंड, थानेदार से स्पष्टीकरण

देवघर : मोहनपुर के पुनसिया निवासी सीता देवी के घर व जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में रिखिया थानेदार संतोष कुमार झा व एएसआइ कृष्णा प्रसाद मंडल दोषी पाये गये. एसडीपीओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने रिखिया थाने के एएसआइ केपी मंडल को सस्पेंड कर दिया. वहीं […]

देवघर : मोहनपुर के पुनसिया निवासी सीता देवी के घर व जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में रिखिया थानेदार संतोष कुमार झा व एएसआइ कृष्णा प्रसाद मंडल दोषी पाये गये.

एसडीपीओ की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने रिखिया थाने के एएसआइ केपी मंडल को सस्पेंड कर दिया. वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार झा से निलंबन के विरुद्ध स्पष्टीकरण किया गया है. तीन दिनों के अंदर थाना प्रभारी से एसपी ने स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. जिक्र है कि जिस जमीन पर सीता देवी रह रही है, उसका विवाद चकाचक मंदिर के समीप बिलासी टाउन निवासी अर्जुन यादव से चलता आ रहा है.
31 मई को अर्जुन सहित बबलू, मोहन व अन्य सीता देवी के घर जाकर गाली-गलौज मारपीट करते हुए जबरन घुस गये. इसकी सूचना सीता ने फोन पर रिखिया थाने को दी थी. इसके बाद रिखिया थाने के एएसआइ केपी मंडल पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे. सीता के पति भोला राज जजवाड़े को वे लोग साथ थाना ले गये थे. बाद में सीता भी थाना गयी थी.
दोनों से पूछताछ के बाद काफी देर से थाने से छोड़ा गया था. अर्जुन सहित बबलू, मोहन व अन्य द्वारा सीता के साथ गाली-ग्लौज, मारपीट कर जबरन घर घुसकर कब्जा करने के मामले में रिखिया थाना प्रभारी और एएसआइ केपी मंडल के स्तर से कोई विधिसम्मत कार्रवाई नहीं की गयी. कर्तव्य के प्रति यह घोर मनमानेपन, लापरवाही या एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने को दर्शाता है.
इस पूरे मामले की जांच कर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने तीन जून को रिपोर्ट एसपी को की थी. जांच में एसडीपीओ ने रिखिया थाना प्रभारी व एएसआइ केपी मंडल को दोषी पाया था. उसी आधार पर एसपी ने रिखिया थानेदार व एएसआइ के खिलाफ कार्रवाई कर आदेश जारी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें