बिजली व्यवस्था सुधारने पर दिया गया जोर
देवघर : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल पुरवार ने देवघर डीसी राहुल कुमार सिन्हा, संताल परगना के महाप्रबंधक (विद्युत) एसके सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता शुभंकर झा सहित विद्युत विभाग के पदाधिकारियों व को-ऑडिनेशन कमेटी संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ विद्युत आपूर्ति व वितरण व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक सर्किट हाउस देवघर में की.
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की उपस्थिति में संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने बिजली की समस्याओं को रखा. साथ ही इसके समाधान का अनुरोध किया. मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि समीक्षात्मक बैठक में देवघर व मधुपुर टाउन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष रूप से फोकस किया गया. देवघर टाउन में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का कार्यक्रम अंतिम चरण में है. इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम जून अंत अथवा जुलाई में श्रावणी मेले से पहले पूरा कर लिया जायेगा.
पुराने कनेक्शन में लगाये गये 80 हजार नये मीटर
ग्रामीण विद्युतीकरण के दौरान जहां-जहां पुराने कनेक्शन दिये गये थे, वहां मीटर नहीं लगा था. नयी योजना के तहत पुराने 80 हजार घरों में नये मीटर लगाये गये हैं. जुलाई तक सभी घरों में मीटर लग जायेगा. इससे लॉस पर काफी कंट्रोल होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में जो कनेक्शन दिये जा रहे हैं. एलटी लाइन में काम हो रहा है. वह वीयर कंडक्टर में नहीं बल्कि एबी केबुल में काम हो रहा है.
बिजली चोरी रोकने पर चल रहा काम: बिजली की चोरी को रोकने के लिए टेक्नॉलिजिक्ल इंटरवेंशन कर सकते हैं. इसमें एलटी लाइन में एबी केबुल लगा रहे हैं. बिलिंग के बाद कलेक्शन नहीं हो रहा है. उस पर ड्राइव चला रहे हैं. मीटरिंग का काम पूरा जुलाई तक पूरा हो जायेगा. क्लेशन पर विशेष रूप से फोकस किया जायेगा. इससे लॉस में कमी आयेगी.
मधुपुर डिवीजन में बिलिंग व कलेक्शन काफी खराब: मधुपुर डिवीजन में सारठ व मधुपुर सब डिवीजन है. वहां का बिलिंग व कलेक्शन काफी खराब है. वहां फीडर वाइज इंर्जी काउंटिंग के लिए टास्क दिया गया है. इसके लिए इइ से लेकर लाइनमैन तक असाइनमेंट दिया गया है, ताकि फीडर वाइज अकाउंटिंग करेंगे. तीन महीने का एक्शन प्लान बना कर टारगेट दिया गया है.