देवघर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में पर्यटन विभाग अपना पर्यटन मंडप के नाम से प्रदर्शनी शिविर लगाया. इसमें देवघर सहित पूरे प्रदेश के पर्यटन स्थलों की तसवीर लगायी गयी. इसका उदघाटन डीडीसी देवघर संजय कुमार सिंह ने फीता काट कर किया.
इस संबंध में जिला पर्यटन पदाधिकारी पीएन पांडेय ने बताया कि शिविर में देवघर सहित प्रदेश के अधिकांश पर्यटक स्थलों को फोटो के माध्यम से दर्शाया गया है. इससे देश के विभिन्न जगहों से आये श्रद्धालु झारखंड प्रांत के दर्शनीय स्थलों से अवगत होंगे. पहले दिन ही बड़ी संख्या में लोग इस मंडप में पहुंचे. इस शिविर से पर्यटक स्थलों को बढ़ावा मिलेगा. मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.