देवघर: श्रावणी मेला शुरू हुए तीन दिन बीत गये, लेकिन बिजली का फॉल्ट रूक नहीं रहा है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेले की पहली सोमवारी को शिव गंगा फीडर 3.32 घंटे तक ब्रेक डाउन तथा बाबा फीडर 1.20 घंटे तक सड डाउन रहा.
कॉलेज फीडर संख्या एक एवं दो क्रमश: 20 मिनट व 1.08 घंटे तक सड डाउन में रहा. वहीं डाबर ग्राम पावर सब स्टेशन के फीडर संख्या एक से 40 मिनट व फीडर संख्या-2 से एक घंटे तक सड डाउन में रहा. मंगलवार को भी बाबा फीडर में पांच मिनट एवं शिव गंगा फीडर में करीब 50 मिनट तक सड डाउन में रहा.
हल्की बारिश ने भी निर्बाध बिजली आपूर्ति व्यवस्था में खलल डाल दिया. इंसूलेटर ब्लास्ट से जहां ब्रेक डाउन हो गया, वहीं ब्रेक डाउन व सड डाउन की वजह से निर्बाध आपूर्ति व्यवस्था कर असर पड़ा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों व कांवरियों को अंधेरे से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मेले के दो माह पहले लगातार घंटों बिजली आपूर्ति बाधित कर मेंटनेंश किया गया. लेकिन ब्रेक डाउन भी जारी है.
‘बारिश की वजह से बिजली आपूर्ति में व्यवधान आया था. लेकिन, तकनीकी टीम ने बाधा को दूर कर आपूर्ति बहाल कर दिया.’
– वीरेंद्र कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत आपूर्ति देवघर