देवघर : जसीडीह स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दक्षिण बिलासपुर जिला के टोपन थाना अंतर्गत देवगामौजा गांव निवासी सुजीत सिंह के रूप में की गयी है. शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह स्टेशन के पोल संख्या 322/22-24 के समीप डाउन लाइन पर 12334 विभूति सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी थी. मृतक के पैकेट से एक मोबाइल बरामद हुआ था. जिसमें मिले नंबरों से संपर्क के बाद उसकी पहचान हो सकी.
पुलिस ने बरामद मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी परिजन को दी. इसके बाद जीआरपी पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि सुजीत किसी काम से घर से कुछ दिन पूर्व निकला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है.