देवघर: साकेत विहार मुहल्ले में सोमवार को मुहल्ला निवासी सदानंद राय के 14 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार की कुआं में डूबने से मौत हो गयी. घटना उस समय घटी जब मुहल्ले के एक बुजुर्ग की मौत की सूचना पर उन्हें देखने के लिए सौरभ जा रहा था.
आनन-फानन में उसे कुआं से निकाल कर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इस बीच घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंची व घटना के बाबत परिजनों से पूछताछ कर बयान दर्ज किया. मुहल्ले के चंद्रमौली सिंह व अन्य परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे.
कैसे हुई घटना : घटना के संबंध में मृतक के चाचा कामदेव राय ने बताया कि दोपहर करीब 3:45 बजे मुहल्ले के एक बुजुर्ग गोपी पांडेय का निधन हो गया. उनकी मौत की सूचना पाकर सभी लोग उन्हें देखने उनके घर जा रहे थे. इसी बीच उनका भतीजा सौरभ भी वहां जाने के लिए घर से निकला. इसी क्रम में घर के पीछे बने कुएं में फिसल जाने से गिर गया. कुआं बिना घेरा वाला है. हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण उसमें काफी पानी भरा हुआ था. जब तक मुहल्ले वाले उसे कुएं से बाहर निकालते, उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.