12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : जिले में पैक्सों से दो दिनों में 1286 क्विंटल धान की खरीद

सोमवार से देवघर जिले में सरकारी स्तर पर धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. दो दिनों में कुल 20 किसानों ने पैक्स के माध्यम से 1286 क्विंटल धान सरकार को बेचा है.

संवाददाता, देवघर : सोमवार से देवघर जिले में सरकारी स्तर पर धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 42 पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है. पहले दिन यानी सोमवार को 11 किसानों से 569 क्विंटल धान की खरीद की गयी थी, जबकि दूसरे दिन मंगलवार को नौ किसानों से 717 क्विंटल धान खरीदा गया. इस तरह दो दिनों में कुल 20 किसानों ने पैक्स के माध्यम से 1286 क्विंटल धान सरकार को बेचा है. जिले में धान बिक्री के लिए अबतक 9217 किसानों ने निबंधन कराया है. निबंधित किसान अपने-अपने नजदीकी पैक्स में पहुंचकर सरकार को धान बेच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, टटकियो पैक्स से 181 क्विंटल, सगराजोर से 96 क्विंटल, रक्ति से 96 क्विंटल, नारंगी से 76 क्विंटल, मंझलाडीह से नौ क्विंटल, मानिकपुर से 220 क्विंटल, पालाजोरी से 96 क्विंटल, हरकट्टा से 255 क्विंटल, गिधनी से 96 क्विंटल, धोबाना से 63 क्विंटल व बड़बाद पैक्स से 98 क्विंटल धान की खरीद की गयी है. इस संबंध में डीएसओ सह जेएसएफसी जिला प्रबंधक प्रीतिलता किस्कू ने बताया कि अधिक से अधिक किसान पैक्सों तक पहुंचें, इसके लिए विभाग की ओर से निबंधित किसानों के मोबाइल नंबर पर लगातार मैसेज भेजे जा रहे हैं. साथ ही सरकार को धान बेचने से मिलने वाले लाभ और भुगतान प्रक्रिया की भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि आने वाले दिनों में धान खरीद की रफ्तार और तेज होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel