देवघर : चक्रवाती तूफान फनी को देखते हुए पूर्व रेलवे ने दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जबकि एक ट्रेन पूर्व से ही रद्द चल रही है. पूर्व रेलवे की ओर से दक्षिणी तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 22644 पटना से चल कर एर्नाकुलम तक जाने वाली ट्रेन तीन मई को रद्द कर दी गयी है. साथ ही ट्रेन नंबर 18420 जयनगर-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गयी.
इससे यात्रियों को भुवनेश्वर, पुरी, चेन्नई समेत अन्य जगहों तक जाने के लिए यात्रियों को परेशानी हुई. खास कर वैसे यात्रियों को परेशानी हुई जिसे चेन्नई जा कर इलाज कराना होता है. वैसे लोग जो डॉक्टर से समय ले चुके हैं. वे भी परेशान रहे. वहीं पूर्व से ट्रेन नंबर 13050 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहने के कारण यात्री स्टेशन पर ट्रेनों का घंटों इंतजार करते रहे.