मधुपुर : शहरी समेत ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था पिछले तीन दिनों से और भी अधिक चरमरा गयी है. मधुपुर को 18 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. जबकि सिर्फ छह मेगावाट ही बिजली मिल रही है. इसी को रोटेशन के आधार पर पावर सब स्टेशन के तीन फीडरों को बांट कर आपूर्ति की जा रही है. पिछले तीन दिनों से औसतन आठ-नौ घंटे ही बिजली की आपूर्ति हो रही है.
BREAKING NEWS
गर्मी की इंट्री के साथ ही नप में बिजली की आंख-मिचौनी शुरू
मधुपुर : शहरी समेत ग्रामीण इलाकों की बिजली व्यवस्था पिछले तीन दिनों से और भी अधिक चरमरा गयी है. मधुपुर को 18 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है. जबकि सिर्फ छह मेगावाट ही बिजली मिल रही है. इसी को रोटेशन के आधार पर पावर सब स्टेशन के तीन फीडरों को बांट कर आपूर्ति की जा रही […]
बढ़े हुए गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. इधर शनिवार रात को धमना रेलवे लाइन के नीचे से बिछाये गये केबुल तार में खराबी आ जाने के कारण ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति रात को 11 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहा.
इस बीच सिर्फ एक घंटे बिजली की आपूर्ति हो पायी. दिनभर बिजली की आपूर्ति रोटेशन के आधार पर की जा रही है. जिसके कारण लोगों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है. वहीं लोगों को अपने घरों में पानी भरने में भी परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement