देवघर : तीन दिनों तक लगातार बारिश व ओला वृष्टि से जसीडीह के किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में भारी मात्रा में ओला गिरने से किसानों के हजारों एकड़ में लगे गेहूं, चना, प्याज, भिंडी, करेला, खीरा समेत अन्य सब्जी फसल के साथ-साथ आम व केला फलों को भी काफी नुकसान हुआ हैं.
गोपीडीह व हथियार समेत अन्य गांव के किसान भी ओला वृष्टि से परेशान हैं. किसान अंबिका प्रसाद कुशवाहा, उमेश मंडल, विजय कांपरी, कांग्रेस मंडल, अभय कुमार, रमेश कांपरी, रंजित कुमार, दीनदयाल कुशवाहा, कामदेव कांपरी, रामलखन कापरी, सुरेश मंडल, अशोक मंडल आदि ने बताया कि पहले बारिश के अभाव में धान का फसल बर्बाद हो गया.
अब बारिश व ओला की वजह से गेहूं व सब्जियों को क्षति पहुंची है. किसानों ने कहा कि अब सब्जी व गेहूं की फसल बर्बाद होने के बाद कर्ज कैसे चुकायेंगे. किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाये. उन्होंने कहा कि हम किसानों को आपदा विभाग मदद के लिए आगे आए और सुविधा उपलब्ध करायें.