देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को देवघर पहुंच रहे हैं. आसन्न लोकसभा चुनाव काे देखते मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. वे शनिवार को विधानसभा के संयोजक सहित संताल परगना के सभी भाजपा विधायकों के साथ बैठक करेंगे.
बैठक में लाेकसभा चुनाव-2019 की अबतक की तैयारियों की समीक्षा होगी. भाजपा जिलाध्यक्ष दीवाकर गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री शनिवार की दोपहर दो बजे हेलीकॉप्टर देवघर कॉलेज हेलीपैड पहुंचेंगे.