देवघर : सीजेएम की अदालत में एक महिला ने शिकायतवाद दाखिल कर जसीडीह थाना क्षेत्र के घाघरगढ़ा गांव निवासी आशीष कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
शिकायतवाद में कहा गया है कि परिवादिनी की शादी देवीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है. शादी के बाद दांपत्य जीवन ठीक चला. कुछ दिनों के बाद पति व पत्नी में विवाद हो गया, जिसके चलते फिलहाल मायके में रह रही है व अपने बच्चों को पढ़ा लिखा रही है. इस क्रम में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक ट्यूटर से संपर्क हुआ व बच्चे को पढ़ाने प्रतिदिन आया करता था. इसी क्रम में बच्चे की मां से नजदीकी बढ़ी व शादी का झांसा देकर हवस का शिकार बनाया. बाद में ट्यूटर शादी से इनकार कर दिया.