मधुपुर : अमेरिका के लुसियाना स्टेट युनिवर्सिटी में प्रोफेसर चंदन शाही की गुरुवार को चौपराण में सड़क हादसे में मौत के बाद उनका शव पैतृक आवास गोविंदपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव का पूरा माहौल गमगीन हो गया.
Advertisement
चंदन का पहुंचा शव, पति की मौत से बेखबर पत्नी आइसीयू में
मधुपुर : अमेरिका के लुसियाना स्टेट युनिवर्सिटी में प्रोफेसर चंदन शाही की गुरुवार को चौपराण में सड़क हादसे में मौत के बाद उनका शव पैतृक आवास गोविंदपुर पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव का पूरा माहौल गमगीन हो गया. परिजनों के रोने चीखने की आवाज से वहां मौजूद ग्रामीणों के भी आंखों से आंसू छलक पड़े. […]
परिजनों के रोने चीखने की आवाज से वहां मौजूद ग्रामीणों के भी आंखों से आंसू छलक पड़े. चंदन के पिता मुकुंद शाही, मां व भाई बार-बार शव से लिपट कर दहाड़ मार रहे थे.
छोटे भाई कुंदन ने बताया कि होली में ही भैया गांव आये थे. विभिन्न जगहों पर अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद अगले अप्रैल महीने में पत्नी निरुपमा व तीन वर्षीय बेटी को लेकर अमेरिका जाना था. कुंदन ने बताया कि होली में आने के बाद गांव में सभी के घर जाकर उन्होंने मुलाकात की व हाल चाल जाना.
वह बहुत ही मिलनसार थे. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह आदि भी पहुंचे व परिजनेां को सांत्वना दी. चाचा श्रीकांत शाही ने मुखाग्नि दी.
बताते चलें कि अभियंता मुकुंद शाही के दो ही पुत्र था. जिसमें चंदन बड़ा था. छोटा भाई कुंदन भी रांची में रहकर निजी कॉलेज में शिक्षक के रूप में कार्यरत है.
बार-बार पति से मिलने की जिद कर रही निरुपमा
चंदन शाही के भाई कुंदन ने बताया कि भाभी निरुपमा की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज रांची के मेडिका में कराया जा रहा है. जहां आइसीयू में रखा गया है. उसकी तीन वर्षीय बेटी को चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताया है.
निरुपमा को अब तक चंदन की मौत की खबर नहीं दी गयी है. वह अस्पताल में भी बार बार चंदन से मिलने की जिद कर रही है. उसका हाल चाल पूछ रही है. निरुपमा के मायके से भी सभी रिश्तेदार रांची पहुंचे हुए हैं. निरुपमा की हालत देखकर उसके रिश्तेदार भी टूट गये हैं.
होली में गांव वालों से मिले, माता-पिता का आशीर्वाद लेकर निकले थे, सफर अधूरा छोड़ गये चंदन
पहली बार अपनी पत्नी निरुपमा व तीन साल की बेटी को लेकर अमेरिका ले जाने की खुशी चंदन शाही के चेहरे पर देखते ही बन रही थी. निरुपमा के मन में विदेश जाने का उमंग था.
घर वालों से आशीर्वाद लेकर वे कार से अपने अन्य रिश्तेदारों से मिलने निकले थे. रिश्तेदारों से मिलकर अप्रैल में उनकी तैयारी अमेरिका जाने की थी.
चंदन की प्रतिभा के सभी कायल थे. अमेरिका के लुसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर होना चंदन की बड़ी उपलब्धि थी. लेकिन, कार हादसे में उनकी मौत से परिवार की खुशियां ही बिखर गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement