देवघर : इस गर्मी में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में 700 चापानल खराब हैं. विभाग ने अब इसकी मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
Advertisement
चापानल खराब हो तो हेल्पलाइन पर दर्ज करायें शिकायत, जेइ को अपने क्षेत्र में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश
देवघर : इस गर्मी में शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में 700 चापानल खराब हैं. विभाग ने अब इसकी मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग ने देवघर प्रमंडल के पांच प्रखंड मोहनपुर, देवघर, सारवां, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर में पेयजल संकट, चापानल खराब समेत अन्य […]
विभाग ने देवघर प्रमंडल के पांच प्रखंड मोहनपुर, देवघर, सारवां, सोनारायठाढ़ी व देवीपुर में पेयजल संकट, चापानल खराब समेत अन्य पेयजलापूर्ति की समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
विभाग ने त्वरित कार्रवाई के लिए कंट्रोल रूम भी कार्यालय में बनाया है. इस कंट्रोल रूम में हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत व सूचना आने पर विभाग की टीम सीधे गांव रवाना होगी व चापानल दुरुस्त किया जायेगा. कंट्रोल रूम में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक खुली रहेगी.
टीम में संबंधित प्रखंड के कनीय अभियंता को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है व उनका मोबाइल नंबर जारी किया गया है. कार्यपालक अभियंता ने सभी कनीय अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में मोबाइल नंबर बंद नहीं रहना चाहिए.
मोबाइल बंद पाये जाने पर कठोर कार्रवाई होगी. सभी कनीय अभियंता को व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाकर बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ व मुखिया को जोड़ने का निर्देश दिया गया. कंट्रोल रूम के जिम्मेवार व्यक्ति एनआरडीडब्ल्यूपी के समन्वयक सुजीत कुमार त्रिवेदी व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रियरंजन कुमार बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement