22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच बंदियों को दुमका जेल भेजने की मांगी अनुमति

देवघर: मंडल कारा देवघर में विचाराधीन बंदियों के दो गुटों में विगत एक सप्ताह से विवाद व मारपीट चल रहा है. इससे कारा के अंदर अशांति का माहौल बनता जा रहा है. कतिपय बंदियों द्वारा कारा के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इतना ही नहीं अनुशासन के दायरे से बाहर होकर इस प्रकार […]

देवघर: मंडल कारा देवघर में विचाराधीन बंदियों के दो गुटों में विगत एक सप्ताह से विवाद व मारपीट चल रहा है. इससे कारा के अंदर अशांति का माहौल बनता जा रहा है. कतिपय बंदियों द्वारा कारा के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है.

इतना ही नहीं अनुशासन के दायरे से बाहर होकर इस प्रकार की हरकतें कुछ दबंग बंदी कर रहे हैं. इससे आम बंदियों को काफी परेशानी हो रही है. बंदियों के बीच दहशत का माहौल कायम है. इस आशय का आवेदन मंडल कारा के अधीक्षक की ओर से न्यायिक दंडाधिकारी पीके शर्मा की अदालत में दिया गया है. साथ ही पांच चर्चित बंदियों को केंद्रीय कारा दुमका शिफ्ट करने का उन्होंने अनुरोध किया है. घटना को देखते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई दबंग बंदियों को मंडल कारा के सेल में रखा गया है.

दो गुटों के बीच हुई मारपीट : काराधीक्षक द्वारा कोर्ट को दिये आवेदन में नगर थाना कांड संख्या 287/14 के विचाराधीन बंदी गौरव नरौने, बाबा परिहस्त तथा राहुल मिश्र एक गुट के बताये गये हैं. वहीं दूसरे गुट में प्रभात तिवारी, धर्मेद्र सिंह, बंटी मिश्र उर्फ संजीव मिश्र, अमित रंजन उर्फ बबुआ और गोपी तनपुरिये हैं. कारा के अंदर इसी दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट होने की बात कही गयी है. इन दोनों गुटों के बीच मंडल कारा में विवाद हुआ है जिससे जेल में रह रहे अन्य बंदियों के बीच दहशत का माहौल कायम है.

क्या कहते हैं काराधीक्षक
कारा में शांति है. कोई बात नहीं है. सब ठीक चल रहा है. प्रीवेंटिव तौर पर कुछ कार्रवाई चल रही है. हालांकि कहीं मेरे द्वारा कुछ लिखित नहीं दी गयी है.

हामिद अख्तर, काराधीक्षक, मंडल कारा, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें