देवघर: कुंडा थाना क्षेत्र के बैंगी बांध के रास्ते से गुजर रही ट्रैक्टर तालाब की मेढ़ से करीब 10 फीट नीचे गिर गया. उक्त ट्रैक्टर पर सवार एक मजदूर दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं एक मजदूर व गाड़ी चालक इस घटना में बाल-बाल बच गये. घटना के बाद दोनों फरार हो गये. बाद में मृतक मजदूर की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के हरकट्टा निवासी छोटे कुमार मिर्धा (19) के रूप में की गयी है.
छोटे के सिर व दोनों घुटने में गंभीर चोट के निशान पाये गये हैं. परिजनों के मुताबिक छोटू अपने गांव के ही ट्रैक्टर में मजदूरी करता था, किंतु आज कैसे वह इतना दूर काम करने गया, यह समझ से परे है. बताया जाता है कि सुबह करीब दस बजे एक बिना नंबर की आयशर ट्रैक्टर बैंगी बांध के मेढ़ के रास्ते में गुजर रहा था.
उक्त बांध के रास्ते स्कूली छात्रएं भी उस वक्त साइकिल से जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर काफी तेज गति में था. उसकी गति देख छात्रएं घबरा गयी. यह देख ट्रैक्टर चालक का भी संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी बांध के मेढ़ से तालाब में पलट गया. घटना की सूचना पाकर कुंडा थाना प्रभारी इजी बागे सहित एसआइ दाउद हैरेंज सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. ट्रैक्टर से दबे मजदूर का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को जब्त कर पुलिस थाना लाने के प्रयास में जुटी है. इधर घटना को लेकर कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. मृतक परिवार ने मुआवजा दिलाने की मांग की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.