Advertisement
देवघर : विदेश से की गयी श्रम मंत्री की वेबसाइट हैक
जांच में कुछ पता चला है साइबर थाने को, एक-दो दिनों में खुलासे की उम्मीद देवघर : अब तक पुलिस की जांच में जो सामने आया है, उसके अनुसार श्रम मंत्री राज पलिवार के वेबसाइट www.rajpaliwar.in हैक करने वाले विदेशी हैं. हैकरों का हिंदुस्तान से किसी तरह का संबंध का पता नहीं चल पाया है. […]
जांच में कुछ पता चला है साइबर थाने को, एक-दो दिनों में खुलासे की उम्मीद
देवघर : अब तक पुलिस की जांच में जो सामने आया है, उसके अनुसार श्रम मंत्री राज पलिवार के वेबसाइट www.rajpaliwar.in हैक करने वाले विदेशी हैं. हैकरों का हिंदुस्तान से किसी तरह का संबंध का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में पुलिस को अब शत-प्रतिशत आशंका है कि विदेश में बैठ कर वेबसाइट हैक की गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर साइबर डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि मामले में कोई ठोस सुराग अब तक हाथ नहीं लगा है.
काफी कुछ पता चला है, जो बताने लायक नहीं है. अब भी जांच पड़ताल जारी है. अब तक जो अनुमान लगाया जा रहा है, उसके अनुसार वेबसाइट हैकर अपने देश के नहीं हैं. जांच-पड़ताल जारी है. कहां से श्रम मंत्री का वेबसाइट हैक हुआ, क्या हो रहा है और कौन कर रहा है. इसका पता लगाया जा रहा है. दो-तीन दिनों में पूरे मामले के खुलासा होने की उम्मीद है.
सूबे के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार की वेबसाइट को हैकरों ने सोमवार को हैक कर लिया तथा आपत्तिजनक पोस्ट भी डाल दिये हैं. इस पोस्ट में देश का झंडा जलाने की तस्वीर समेत देश विरोधी नारे लिखे गये हैं. साथ ही प्रधानमंत्री के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद श्रम मंत्री ने वेबसाइट बनानेवाली दिल्ली की कंपनी के माध्यम से वेबसाइट को ब्लॉक करा दिया है.
पूछे जाने पर मंत्री पलिवार ने वेबसाइट हैक करने की पुष्टि करते हुए आशंका जतायी थी कि हैकर पाकिस्तान का हो सकता है. इसकी लिखित शिकायत मंत्री ने साइबर थाने में दिलायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement