देवघर : नगर पुलिस ने रिक्शा पर करीब सात पेटी अवैध शराब ले जाते हुए आरमित्रा प्लस टू स्कूल के पिछला गेट के समीप निवासी महिला अनिता घोष को पकड़ा. इस संबंध में नगर थाने में जानकारी देते हुए एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि मामले को लेकर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी.
उसी आधार पर नगर थाने के एएसआइ रामानुज सिंह व एसके वाजपेयी ने पुलिस बलों के साथ मिलकर छापेमारी की. शंख मोड़ से कल्याणपुर तालाब के बीच में शराब समेत रिक्शा पर बैठी महिला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की छापेमारी टीम को देखते ही रिक्शा चालक भाग निकला. एसडीपीओ के अनुसार रिक्शा पर से विभिन्न ब्रांड की 135 बोतल शराब (जो छह-सात पेटी में पैक था) जब्त कर लिया गया. उक्त महिला दो बार पूर्व में भी अवैध शराब के साथ पकड़ी गयी थी.
उस पर इस संबंध में नगर थाने में मामले भी दर्ज हैं. मामले को लेकर थाने में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. जब्त शराब में सिग्नेचर ग्रीन व्हिस्की-10 बोतल, ब्लंडर प्राइड-10 बोतल, बकार्डी-11 बोतल, इंपीरियल ब्लू-24 बोतल, आरसी-2 बोतल, मेकडोवेल रम-48 बोतल व किगफिशर बीयर-24 बोतल शामिल है.