19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : देवघर से शुरू की नौकरी, यहीं से विदाई

देवघर : सेंट्रल प्लाजा के हाॅल में समारोह पूर्वक सारठ के सेवानिवृत एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को विदाई दी गयी. समारोह में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विदाई एक सेवा की प्रक्रिया है. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. उनकी एक खासियत है कि कभी भी देर रात […]

देवघर : सेंट्रल प्लाजा के हाॅल में समारोह पूर्वक सारठ के सेवानिवृत एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह को विदाई दी गयी. समारोह में एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विदाई एक सेवा की प्रक्रिया है. एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला. उनकी एक खासियत है कि कभी भी देर रात में उन्हें कॉल किया गया तो रिस्पांस मिला.

अपने दायित्व का निर्वहन उन्होंने ईमानदारी से किया. वहीं सेवानिवृत्त एसडीपीओ ने कहा कि उनके लिये यह जिला सौभाग्य भरा रहा. इसी जिले से नौकरी की शुरुआत की और सेवानिवृत होने पर विदाई भी यहीं से ले रहे हैं. नौकरी में प्रशिक्षु के तौर पर मधुपुर थाने से नौकरी की शुरुआत की और वहीं सारठ से रिटायर भी हुए.

समारोह को मधुपुर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय सहित रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन अरुण गुटगुटिया व अन्य ने संबोधित किया. मौके पर खेल प्राधिकरण के वीरेंद्र सिंह व जसीडीह थाना प्रभारी ने एक-एक गीत सुनाकर मनोरंजन किया. समारोह में सीसीआर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, साइबर डीएसपी नेहा बाला, नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, मधुपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, टीएन झा, मल्लिक, मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, सारठ थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह, पालोजोरी थाना प्रभारी संतोष पांडेय, देवीपुर थाना प्रभारी पिंकू यादव, रिखिया थाना प्रभारी जेपी तिर्की, प्रशिक्षु एसआइ धनंजय सिंह, एएसआइ रामानुज सिंह, एसके वाजपेयी, रवि सिंह, अधीर भैया व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें