देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र की पुलिस ने मंगलवार की देर रात सिंहजोरी मोड़ से गंभीर रूप से घायल एक युवक को उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र के सिंहजोरी गांव निवासी विकास कुमार राय (28) पिता सज्जन राय के रूप में हुई है.
मृतक के परिजनों ने विकास की हत्या होने की आशंका जतायी है. मृतक का भतीजा चंदन ने बताया कि विकास मंगलवार की शाम छह बजे गांव के ही ओंकार राय के साथ निकला था. रात के 11 बजे जसीडीह थाने के द्वारा सूचना मिली कि विकास सिंहजोरी मोड़ पर घायल अवस्था में पड़ा है. परिजनों के अनुसार विकास की मोटरसाइकिल रोड किनारे खड़ी थी व गाड़ी की चाबी उसके पैकेट में थी. परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या करने की आशंका जतायी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाने में परिजनों की ओर से किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं दी गयी है.