29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : झपट्टामार व डिक्की तोड़ गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने दबोचा

मधुपुर : देवघर, गिरिडीह व जामताड़ा जिला में बैंकों के बाहर से ग्राहक को निशाना बनाने वाले झपट्टामार व डिक्की तोड़ने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मधुपुर थाने की पुलिस ने दबोचा. ओडिशा के जाजपुर जिला अंतर्गत कोरई थाना क्षेत्र के प्रोगोट के रहने वाले दोनों युवक मेघनाथ आमला व रवि दास इलाहाबाद बैंक […]

मधुपुर : देवघर, गिरिडीह व जामताड़ा जिला में बैंकों के बाहर से ग्राहक को निशाना बनाने वाले झपट्टामार व डिक्की तोड़ने वाले गिरोह के दो सदस्यों को मधुपुर थाने की पुलिस ने दबोचा. ओडिशा के जाजपुर जिला अंतर्गत कोरई थाना क्षेत्र के प्रोगोट के रहने वाले दोनों युवक मेघनाथ आमला व रवि दास इलाहाबाद बैंक मधुपुर शाखा के बाहर किसी ग्राहक को अपना शिकार बनाने की तैयारी में थे.

मौके पर से उन दोनों के दो अन्य साथी काली रंग की अपाची में भाग निकले. यह जानकारी मधुपुर एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय ने प्रेस वार्ता में दी है. उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि मधुपुर इलाहाबाद बैंक के बाहर झपट्टा मारने वाले गिरोह के कुछ लोग पैसा उड़ाने के चक्कर में घात लगाये बैठे हैं. इसके बाद सादे लिबास में तुरंत पुलिस को भेजा गया.

कुछ देर बाद एक व्यक्ति के बाइक की डिक्की तोड़ने का प्रयास करते हुए दो को पुलिस ने दबोच लिया. इनलोगों के पास से चोरी की सफेद रंग की एक अपाची बाइक, डिक्की तोड़ने का औजार व दस्ताना बरामद किया गया है. दोनों युवकाें ने डिक्की तोड़ने व झपट्टा मारकर पैसा उड़ाने की बात स्वीकार ली है. इन दोनों ने देवघर के चार कांडों में कुल 12 लाख रूपया डिक्की तोड़ कर और झपट्टा मारकर उड़ाने की बात कबूली है.

पुलिस को आभूषण विक्रेता बताकर देते थे चकमा: पुलिस को चकमा देने के लिए अपने पास सिटी गोल्ड के जेवरात रखते थे और खुद को इसी का विक्रेता बताते थे. तीन-चार वर्षों से देवघर समेत अलग अलग इलाकों के अपराध में इनलोगों की सक्रियता रही है. गिरोह में 12-14 सदस्य हैं, जो अलग-अलग जगह रहकर अपराध करते हैं.
एक साथ चार-पांच लड़के अलग अलग बाइक पर रहते थे. कुछ लोग बैंक में रेकी करते थे. अधिक पैसा निकालने वाले की रेकी कर ये अपने साथियों को फोन से सूचना दे देते थे. इसके साथ ही डिक्की तोड़कर या झपट्टा मारकर पैसे उड़ा लेते थे. ये लोग जामताड़ा व अन्य जगहों में लॉज और किराये में कमरा लेकर रहते हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम ओडिशा भी जायेगी.
गिरफ्तार इन दोनों आरोपितों से पूछताछ के लिये देवघर नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी भी मधुपुर पहुंचे. पुलिस ने पकड़े गये युवक की निशानदेही पर जामताड़ा व गिरिडीह में भी अलग अलग लॉज में छापेमारी करायी. लेकिन उन दोनों जगहोंमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. मौके पर इंस्पेक्टर इंचार्ज सत्येंद्र प्रसाद, एएसआई विश्वंभर विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
सीसीटीवी फुटेज में भी दिखा मेघनाथ : मधुपुर. देवघर स्थित एचएमटी शोरूम के निकट बाइक की डिक्की तोड़ कर 19 दिसंबर को चार लाख रुपये उड़ाने के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गये मेघनाथ आंमला की पहचान की गयी है. बताया जाता है कि सारठ के बामनगामा निवासी ठेकेदार इंद्रदेव सिंह ने देवघर एसबीआई मुख्य शाखा से चार लाख की निकासी की थी. वे पैसे डिक्की में रखकर ट्रैक्टर शोरूम के निकट किसी काम के लिए रूके.
इसी क्रम में चार लोगों ने डिक्की तोड़ कर पैसे की निकासी कर ली थी. पूरी घटना अलग-अलग जगह लगे तीन सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीसीटीवी में कैद मेघनाथ ने उस समय जो टी-शर्ट पहनी थी वही टी-शर्ट मधुपुर में पकड़े जाने के दौरान भी फुटेज में पहने दिखा था. 19 दिसंबर को ही देवघर में एक्सिस बैंक के समीप मवेशी व्यापारी के चार लाख रुपये झपटमारी की थी.
18 दिसंबर को एचडीएफसी बैंक के समीप बुजुर्ग से दो लाख रुपये की झपटमारी भी इनलोगों ने ही की थी. इन घटनाओं के पूर्व विकास भवन के समीप से मधुपुर निवासी ठेकेदार के बाइक की डिक्की से भी इनलोगों ने ही दो लाख रुपये उड़ाये थे. पुलिस के पास पूछताछ में इन कांडों में उन दोनों ने अपनी संलिप्तता कबूल ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें