मधुपुर : राजाभिटा स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य परप्रताड़ना व मारपीट का आरोप लगाते हुए छात्रों ने थाना में सोमवार शाम को एक लिखित शिकायत दी है. छात्रों ने एसडीपीओ अरविंद उपाध्याय से मिलकर बताया कि प्राचार्य, हॉस्टल के वार्डन व एक शिक्षक ने मिलकर मारपीट की. छात्रों ने बताया कि उनकी परीक्षा चल रही है. रात में वे लोग पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान जूनियर छात्र शोर कर रहे थे.
पढ़ाई में बाधा होने की शिकायत प्राचार्य से की गयी तो उन्होंने अनसुना कर दिया. छात्रों ने प्राचार्य व शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस बीच छात्रों ने पुलिस को मारपीट से संबंधित वीडियो व ऑडियो क्लिप भी दिखाये.
छात्रों की भीड़ थाना में देख पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, पूर्व नप उपाध्यक्ष जियाउल हक, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष श्याम व गोल्डी खान भी पहुंचे व मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की. पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज भी पहुंची.