देवघर : शहर के चार प्रतिष्ठान झौंसागढ़ी स्थित मल्टीमेटल्स समेत बाजार समिति के समीप मदन राइस मिल, अरविंद फर्नीचर व एसपी एजेंसी में गुरुवार शाम चालू सर्वे छापेमारी में तब्दील हो गयी. शुक्रवार सुबह तक प्रतिष्ठानों में छापेमारी हुई. इस दौरान चारों प्रतिष्ठानों में कुल 70 लाख रुपये की करवंचना का खुलासा आयकर विभाग ने किया है.
इसमें सबसे अधिक छड़ व स्टील के प्रतिष्ठान मल्टीमेटल्स में 40 लाख, अरविंद फर्नीचर में 10 लाख, एसपी एजेंसी में 10 लाख व मदन राइस मिल में 10 लाख रुपये शामिल है. सभी को यह राशि 24 घंटे के अंदर जमा करने को कहा गया है. आयकर विभाग की टीम ने इन चार प्रतिष्ठानों में बुक्स ऑफ अकाउंट, क्रय-विक्रय पंजी, स्टॉक पंजी, कैशबुक समेत जीएसटी के फाइलों की जांच बिंदुवार की.
टीम के अनुसार जांच के दौरान इन प्रतिष्ठानों ने अपने एक वर्ष की आय को छुपाया था, जिसे सही ढंग से इंट्री किये बगैर कम आय दिखाकर रिटर्न दाखिल किया था. छानबीन में इन प्रतिष्ठानों के स्टॉक, बिक्री व फायदा में खामियों पायी गयी. आयकर अधिकारियों के अनुसार सभी प्रतिष्ठानों को नोटिस भेजा जा रहा है, 24 घंटे के अंदर करवंचना की राशि आयकर विभाग में जमा कर देना है. छापेमारी में आयकर अधिकारी एस भट्टाचार्य, यूएस चौबे, एसके सुमन, एसएम चौधरी व इंस्पेक्टर राजकुमार आदि थे.