मधुपुर : रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट 90 करोड़ की लागत से कोचिंग कॉम्प्लेक्स बनेगा. इसका प्रारंभिक प्राक्कलन आसनसोल रेल मंडल के माध्यम से रेलवे बोर्ड में भेजा गया है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद फाइनल प्राक्कलन तैयार कर काम प्रारंभ होगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स की कुल लंबाई 700 मीटर होगी.
स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के निकट से होते हुए टीटीसी कैम्पस के आगे तक निर्माण होगा. इसमें रेलवे टीटीसी परिसर का एक भाग भी टूटेगा. कोचिंग कॉम्प्लेक्स में इंजन और डिब्बे के ठहराव व मरम्मत के लिए शेड भी बनेगा. रेलवे के अधिकारी अब निर्माण कार्य के लिए राशि और अंतिम स्वीकृति का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा इसी में वाशिंग पिट का भी निर्माण इसी स्थल में होना है. बाद में जरूरत के हिसाब से राशि इसमें बढ़ायी जा सकती है.