मधुपुर : बुधवार की शाम झाझा से आसनसोल की ओर जा रही मालगाड़ी का इंजन विद्यासागर स्टेशन के होम सिग्नल के पास फेल हो जाने के कारण डाउन लाइन पर रेल परिचालन ठप हो गया.
इंजन फेल हो जाने के कारण बांका-अंडाल सवारी ट्रेन मदनकटा स्टेशन पर खड़ी रही. जबकि मधुपुर स्टेशन पर दून एक्सप्रेस घंटों खड़ी रही. यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसके बाद रेल प्रशासन ने मालगाड़ी में दूसरा इंजन लगा कर विद्यासागर स्टेशन पहुंचाया. इस दौरान करीब दो घंटे बाद रेल परिचालन प्रारंभ हुआ.