29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : युवाओं ने छेड़ी सुरों की तान, गूंजी तालियां

देवघर : 18वें पुस्तक मेला के तीसरे दिन सोमवार को प्रभात इवेंट के अंतर्गत सिंगिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता अोपेन टू अॉल था. इस कंपीटीशन में सुषमी बनर्जी प्रथम, साजन शर्मा द्वितीय व आयुषी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं सुमन कुमार राय को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. प्रतियाेगिता में […]

देवघर : 18वें पुस्तक मेला के तीसरे दिन सोमवार को प्रभात इवेंट के अंतर्गत सिंगिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता अोपेन टू अॉल था. इस कंपीटीशन में सुषमी बनर्जी प्रथम, साजन शर्मा द्वितीय व आयुषी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. वहीं सुमन कुमार राय को सांत्वना पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. प्रतियाेगिता में करीब 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. वहीं निर्णायक की भूमिका जाने-माने गायक मनीष कुमार पाठक व राजनंदिनी ने निभायी. सभी विजेताओं को निर्णायकों ने पुरस्कृत किया. अंत में प्रभात खबर परिवार की अोर से निर्णायकों को उपहार भेंट किये गये. कार्यक्रम का संचालन रौशन मिश्रा तथा दीपेश कुमार, विश्वनाथ बनर्जी सहित कई अन्य ने सहयोग किया.

इन प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में सचिन, मंयक, अभिषेक, सुधाश्री, शिवम गुप्ता, आर्षित आनंद, भवानी, तारा, ऋषिकेश, सत्यम, आयुष, हंसिका, सचिन, दीपशिखा, आकांक्षा, आकाश, रूद्राक्ष, उज्जैनी, स्नेहा, सांभवी, आयुषी, सुषमी, सुरुची, हर्ष, रुचि, आदित्य, ईशा व संतोषी, साजन, चंदन, केशव, नेहा, आकांक्षा कुमारी, तनुष्का, सृष्टि, साक्षी, अनिक, शयना, शौर्य, आर्यन, प्रियांशु, सुमन, प्रशांत, सौरव, सौनू, इशांत आदि ने हिस्सा लिया.

प्रभात इवेंट में आज मेहंदी प्रतियोगिता

पुस्तक मेला के चौथे दिन मंगलवार को प्रभात इवेंट के तहत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता भी अोपेन टू अॉल रखी गयी है. वहीं प्रभात इवेंट के तहत बुधवार को अोपेन क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें