Advertisement
देवघर : रेल एएसआइ ने तलाकशुदा पत्नी पर करायी एफआइआर
ताला तोड़कर घर में चोरी, दस्तावेज भी जलाये जसीडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डाबरग्राम की घटना देवघर : धनबाद रेल में कार्यरत एएसआइ रंधीर कुमार ने तलाकशुदा पत्नी लक्ष्मी देवी सहित शिवशंकर पासवान, रिया राज व राहुल राज पर जसीडीह थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. सभी आरोपितों का पता बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले […]
ताला तोड़कर घर में चोरी, दस्तावेज भी जलाये
जसीडीह थाना क्षेत्र के गायत्री नगर डाबरग्राम की घटना
देवघर : धनबाद रेल में कार्यरत एएसआइ रंधीर कुमार ने तलाकशुदा पत्नी लक्ष्मी देवी सहित शिवशंकर पासवान, रिया राज व राहुल राज पर जसीडीह थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. सभी आरोपितों का पता बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का गुमटी नंबर-2 बताया गया.
जिक्र है कि सात साल से डाबरग्राम गायत्री नगर में घर बनाकर रह रहा है. अक्तूबर 2018 में एएसआइ में प्रमोशन के बाद देवघर जिला बल से रेल धनबाद में तबादला हो गया. 12 जनवरी की रात घर के सामने रहने वाले रणवीर सिंह ने फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा है. रणवीर ने आसपास पता कर बताया कि पत्नी लक्ष्मी देवी ने चार-पांच लोगों के साथ आकर घर का ताला तोड़ी है.
यह भी जिक्र है कि वर्ष 2015 में पत्नी से तलाक हो गया है. वे सभी देवघर शहर में कहीं किराये पर रह रहे हैं. 12 जनवरी की रात में जसीडीह थाने के चौकीदार जानकी पासवान से बात करने पर भी थाने से कोई नहीं गये. 13 जनवरी की रात करीब 8:30 बजे ड्यूटी में जसीडीह स्टेशन आया. जसीडीह थाने में जाकर घटना की जानकारी दी तो एएसआइ हरेंद्र शर्मा पुलिस बलों के साथ छानबीन के लिये पहुंचे. घर का सभी ताला टूटा था.
काले रंग के बैग से शैक्षणिक कागजात सहित विभागीय कागजात, पासबुक, चेकबुक, पेनकार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बीमा कागजात, गैस पासबुक, जमीन कागजात, इंडेक्क्शन, सिलिंडर, बरतन आदि गायब था. पपीता, अमरुद व केला का 10 पेड़ कटा हुआ था. एएसआइ शर्मा के सामने कटा ताला उठाकर रखा व नया ताला लगाकर वह धनबाद चला गया.
18 जनवरी को छुट्टी मिली तब जसीडीह थाने में आकर मामला दर्ज कराया. इससे पहले भी वे लोग जान मारने की धमकी दे चुके हैं. पूर्व में इसकी शिकायत भी वह थाने में दे चुका है. मामला दर्ज कर जसीडीह थाने की पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement