देवघर : नगर थाना क्षेत्र के हंसकूप के पीछे बमबम बाबा कॉलोनी में शाम करीब छह बजे देवघर कोर्ट के लोक अभियोजक (पीपी) रंजीत कुमार सिंह के निजी मुंशी सुजीत कुमार सिन्हा (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
गोली सुजीत के दाहिने कनपटी में सटा कर मारी गयी थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के पहले वह हर दिन की तरह कोर्ट से निकल कर मीना बाजार से सब्जी खरीदते हुए घर आ रहा था.
अपने किराये के आवास के गेट पर पहुंच कर बाइक की डिक्की से सब्जी निकाल रहा था, तभी बाइक से पहुंचे अपराधियों ने उसे गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सीधे पीसीसी रोड में आगे की तरफ शीतल मल्लिक रोड होते हुए फरार हो गये. गोली की आवाज सुन कर सुजीत की पत्नी जब तक गेट पर पहुंची, तब तक अपराधी भाग चुके थे.
बाइक पर अपराधी तीन की संख्या में थे. पति को जख्मी हालत में गिरा देख सुजीत की पत्नी मदद के लिए रोने-चिल्लाने लगी. रिश्तेदारों व परिजनों को फोन कर सूचना दी. इसी बीच मामले की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी एसके महतो दलबल सहित घटनास्थल पहुंचे.
