Advertisement
मधुपुर : मांगों को लेकर रेल अभियंताओं ने काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध
मधुपुर : ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन पूर्व रेलवे मधुपुर शाखा के सभी विभागों के अभियंताओं ने गुरुवार को काला दिवस मनाया. उपस्थित अभियंताओं ने विरोध करते हुए रेलवे बोर्ड की निंदा किया. कहा कि भविष्य में मांगों पर विचार नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा. अभियंताओं ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा लगातार […]
मधुपुर : ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन पूर्व रेलवे मधुपुर शाखा के सभी विभागों के अभियंताओं ने गुरुवार को काला दिवस मनाया. उपस्थित अभियंताओं ने विरोध करते हुए रेलवे बोर्ड की निंदा किया. कहा कि भविष्य में मांगों पर विचार नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
अभियंताओं ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा लगातार उनके मांगों को नजरअंदाज करने के कारण काला दिवस मना रहे. कहा कि रेलवे में केंद्र सरकार के अन्य विभागों की तुलना में अभियंताओं को उचित सम्मान व पदोन्नति नहीं मिलती है. रेलवे की सुरक्षा और संरक्षा उनकी मांगों को नजर अंदाज करने से खतरे में है.
कहा कि रेलवे अभियंता लगातार सुरक्षा के लिए टास्क फोर्स कमेटी की अनुशंसा लागू करना चाहती है, ताकि रेलवे की सुरक्षा, संरक्षण सुनिश्चित हो. मौके पर टीआरडी, पीवे कार्य सिग्नल, पीएसआइ, कैरेज वैगन के कई अभियंता शामिल हुए. इस अवसर पर डीके सिंह, अजय सिंह, विपुल कुमार,आलोक रंजन, एसके मंडल, अमित कुमार, अतुल्य कुमार, सलीम अहमद, सीएस मुन्ना,
पंकज कुमार, नीरज वर्मा, बी मुंडा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement