21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : 127 छात्रों को मिली नौकरी

350 से अधिक ने दिये थे आवेदन देवघर : देवघर कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें देश की जानी-मानी कंपनी फ्लिपकार्ट, विवो सहित 17 प्राइवेट कंपनियों ने हिस्सा लिया. प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन किया. इसमें रोजगार प्राप्त करने के लिए 350 से ज्यादा अभ्यर्थियों […]

350 से अधिक ने दिये थे आवेदन
देवघर : देवघर कॉलेज में मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें देश की जानी-मानी कंपनी फ्लिपकार्ट, विवो सहित 17 प्राइवेट कंपनियों ने हिस्सा लिया.
प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता ने मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का उद्घाटन किया. इसमें रोजगार प्राप्त करने के लिए 350 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था तथा 229 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए. इसमें से 127 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया.
शावसी ग्लोबल सर्विसेज द्वारा दो अभ्यर्थियों का चयन सालाना तीन लाख रुपये के पैकेज पर किया. मेगा ड्राइव में देवघर सहित संताल परगना के विभिन्न जिलों के अभ्यर्थियों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर प्राचार्य सहित महाविद्यालय प्लेसमेंट सेल की को-अोर्डिनेटर डॉ अंजनी शर्मा, डॉ धर्मेंद्र प्रसाद, डॉ उपेंद्र सिंह, डॉ आरपी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर कमल किशोर सिंह, डॉ मनीष झा, अखिलेश तिवारी, मोनिका पत्रलेख, डॉ अंजु ठाकुर आदि उपस्थित थे.
ड्राइव में शामिल कंपनियां
आरबी ग्रुप (फ्लिपकार्ट), जोइड रिसर्च, प्रोफीट मॉर्ट, मोनेटरी सोल्यूशन, स्मार्ट डाटा, एक्सजेंट एक्वा, यूरेका फोर्ब्स, मेघना इंफोटेक, केलिबे एचआर, टिकोना, हथ-वे, शावसी ग्लोबल सर्विसेज, कोजेंट सर्विसेस, एइजिस ग्लोबल, स्वाति मैनेजमेंट सर्विस, स्पांदना, माइक्रो फाइनांस कंपनियों ने मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें