मधुपुर : प्रखंड के राजाभीटा स्थित कौशल विकास केंद्र के छात्रों के साथ खेलने के दौरान शुक्रवार शाम मारपीट व केंद्र में घुसकर उत्पात मचाने की घटना से छात्रों में आक्रोश देखा गया. शनिवार की सुबह केंद्र के सैकड़ों छात्रों ने आक्रोशित होकर पॉलीटेक्निक कॉलेज सह कौशल विकास केंद्र के मुख्य दरवाजे को जाम कर दिया. छात्रों ने जमकर नारेबाजी व बवाल किया. सभी छात्र आरोपितों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
पॉलीटेक्निक कॉलेज में कार्यरत गार्ड के बच्चों पर हंगामे का आरोप लगाया. बवाल की सूचना पर मधुपुर थाना से पुलिस पहुंची व छात्राें को समझाने का प्रयास किया.
घटना के संबंध में कॉलेज के दर्जनों छात्राएं मधुपुर थाना भी पहुंची व एक लिखित शिकायत भी दी. लिखित शिकायत में कहा गया कि छात्र-छात्राएं क्रीड़ा कक्षा के दौरान परिसर के बाहर खेल रहे थे. इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्व गाली गलौज करने लगे व जान से मारने की धमकी देने लगे. जिसके बाद वे लोग अपने परिसर में लौट गये. इसके बाद अचानक 15-20 लोग कौशल विकास केंद्र में घुस आये और मारपीट व गाली गलौज करने लगे. इनमें कुछ घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकाॅर्ड है. छात्रों ने बताया कि इनमें तीन लोगों की पहचान राजाभीटा निवासी बिटु यादव, पप्पु यादव व उनके एक साथी के रूप में की है.
इधर, करीब चार घंटे तक मुख्य दरवाजे पर हो हंगामे के बाद छात्रों को किसी तरह समझाने के बाद मामला शांत किया. घटना की जानकारी मिलने पर अंचलाधिकारी मनीष रंजन भी थाना पहुंच कर छात्रों से मामले की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बताते चलें कि पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन के उपरी तल पर ही कौशल विकास केंद्र संचालित है. केंद्र में 490 छात्र-छात्रा अध्ययनरत हैं.