देवघर: सीजेएम वीणा मिश्र की अदालत द्वारा नगर थाना कांड संख्या 290/14 के आरोपित दिनेशानंद झा के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत हुआ है. यह इश्तेहार आइओ द्वारा दाखिल आवेदन पर सुनवाई के बाद जारी हुआ है.
आइओ ने कोर्ट से लिये वारंट का तामिला कर इश्तेहार मांगा जिसे कोर्ट ने स्वीकृत करते हुए आदेश जारी कर दिया. न्यायालय से आदेश जारी होने के बाद पुलिस ने प्रक्रिया तेज कर दी है. इसे तामिला कराने के बाद कुर्की जब्ती के लिए आवेदन दे सकती है. यह मामला नगर थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड में घटी थी. कई लोगों से जबरन रंगदारी वसूली की सूचना पर पुलिस पहुंची और दो लोगों को गिरफ्तार किया. तीसरा आरोपित पुलिस पकड़ से बाहर है.
क्या है मामला
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के ऑटो स्टैंड के पास अपने समर्थकों के साथ दिनेशानंद झा पहुंचे और पीट-पीट कर रंगदारी वसूली कर रहे थे. नगर थाना को इसकी सूचना मिली और घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर दो को दबोचा एवं एक आरोपित भाग निकले. थाना प्रभारी नुनदेव राय के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में दिनेशानंद झा, राजा सिंह तथा राजीव राउत को आरोपित किया है.