21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम में सुरक्षा को लेकर थाना में बैठक, रात में चोरों ने दो दुकान में की सेंधमारी

सारवां : सारवां थाना क्षेत्र के गोलाबाजार में एक ही रात में दो ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. ओपी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर एक लाख के जेवरात की चोरी कर अज्ञात चाेरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोरों ने […]

सारवां : सारवां थाना क्षेत्र के गोलाबाजार में एक ही रात में दो ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है. ओपी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर एक लाख के जेवरात की चोरी कर अज्ञात चाेरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. चोरों ने सोना चांदी गोलाबाजार के सोना चांदी की दुकान व वर्कशॉप में विगत रात सेंधमारी कर और आलमारी तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा जेवरात सहित नकदी एक लाख की चोरी कर ली.

इस संबंध में पीड़ित दुकानदार कुलदीप पोद्दार ने बताया कि विगत दिन दुकान बंद करके अपनी बेटी का रिश्ता तय करने को लेकर व्यस्त थे. इस सिलसिले में बाहर निकलने वाले थे कि इसी बीच पड़ोसियों ने दुकान में चोरी की सूचना दी. जब दुकान आया व देखा तो दुकान का ताला टूटा था व आलमारी का दरवाजा टूटा था और सभी सामान बिखरे पड़े थे. अलमारी के खानों को देखने के बाद उसमें रखे लगभग एक किलो दो सौ ग्राम चांदी का बना सामान के साथ नकद दस हजार रुपये गायब पाया.

इसकी सूचना सारवां थाने को दी गयी. वहीं, गोलाबाजार के रानी पोखर के पास प्रदीप पोद्दार के वर्कशॉप में सेंधमारी कर चोरों ने जेवरात की चोरी कर ली है. वहीं, बाजारवासियों का कहना है कि बहादुर के द्वारा चोरी की सूचना स्थानीय थाने को उसी वक्त दी गयी, जब चोर दुकान का ताला तोड़ रहे थे. इसके बाद भी चोर आराम से चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहे.

दुकानदारों ने कहा कि एक साल पूर्व नियमित रूप से सारवां पुलिस के द्वारा रात को गोलाबाजार का गश्त किया जाता था. बाजार के लिये चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया था. जिससे चोरी पर कुछ लगाम लगा था. लेकिन वे भी एक साल बंद हो गया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने कहा सुरक्षा को लेकर दिन में दुकानदारों को बैठक कर कई निर्देश दिये गये हैं.

जिसमें मुख्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्त निर्देश दिया गया था. बहादुर के सूचना पर दो संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है. चोरी के बाद पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण सहयोग करें, कहा बाजार में लगातार गश्त की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें