22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुपुर : नवान्न मेले में उमड़े लोग, मां बुढैश्वरी की पूजा

मधुपुर : प्रखंड के बुढैई स्थित नवान्न मेला में मंगलवार को माता बुढैश्वरी व तिलैश्वरी के दर्शन के लिए करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु जुटे. अहले सुबह पुरोहितों ने पर्वत के गुफा में स्थित माता बुढैश्वरी की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना व भव्य शृंगार किया. विशेष मंत्रोच्चारण के साथ माता की आरती की गयी […]

मधुपुर : प्रखंड के बुढैई स्थित नवान्न मेला में मंगलवार को माता बुढैश्वरी व तिलैश्वरी के दर्शन के लिए करीब डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु जुटे. अहले सुबह पुरोहितों ने पर्वत के गुफा में स्थित माता बुढैश्वरी की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना व भव्य शृंगार किया. विशेष मंत्रोच्चारण के साथ माता की आरती की गयी व दही चूड़ा का भोग लगाया गया.
इसके पश्चात बकरों की बली व मुंडन प्रारंभ हुआ. संध्या तक बली प्रथा में भक्तों की कतार लगी रही. वार्षिक पूजा के अलावा मन्नत पूरी होने वाले सैकडों श्रद्धालुओं ने पाठा की बली दी. संध्या को पहड़ा की चोटी पर स्थित माता तिलैश्वरी मंदिर में भी मंत्रोच्चारण के साथ भैंसे की बली दी गयी.
विभिन्न जगहों से आये लोग
नवान्न पर्व को लेकर बुढैई में अवस्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए देवघर जिला के अलावा गिरिडीह, जामताडा, दुमका, धनबाद, गोड्डा, हजारीबाग समेत बिहार के विभिन्न जगहों से आये भक्तों की भीड़ मेला में देखने को मिला. मधुपुर शहर समेत आसपास के कस्बों में नवान्न मेला के कारण सन्नाटा देखा गया.
लौह के बने सामग्रियों की हुई बिक्री
मेला में लौहे के बने सामानों की बिक्री भी खूब हुई. पूरे संताल परगना में बुढैई नवान्न मेला ही एक ऐसा जगह है. जहां विशेष कर लौहे से बने सामग्रियों की बिक्री अपेक्षाकृत अधिक होती है और इनकी खरीदारी के लिए लोग दूर-दराज से आते है. मेला में तलवार, भाला, त्रिशूल, गढांसा, गुफ्ती, छुरा, ढिबरी, कड़ाई, डब्बू, ताला, सरसी, झंझरा, छोलनी, कलछुल, चिमटा, झगड, गैंयता, कुदाल आदि सामान की बिक्री हुई. इसके अलावा पत्थर के नाद, चाक, सिल-लोढ़ा, ढेंकी, चौकी, बैठा, दीया, ताख, सिंदुरकीया, कचलौटी आदि की बिक्री खूब हुई.
मेला में मनोरंजन के लगे कई साधन
बुढैई पर्वत पर लगाये गये नवान्न मेला में भक्तों के मनोरंजन के लिए कई तरह के साधन थे. इसमें तारामाची, कठघोडवा, मौत का कुआं, जादू, नौटंकी, ताशपत्ती का खेल, गोटी खेल, बैलून फोड़, ब्रेक डांस,ड्रेगन ट्रेन आदि खेल का साधन का लोगों ने जमकर आनंद उठाया. इसके अलावा खाने पीने व खिलौने के दुकानें सजायी गयी थी. वहीं महिला पुलिस की भी व्यवस्था किया गया था.
मंत्री भी पहुंचे बुढैई: प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार ने बुढैई नवान्न मेला पहुंचे और माता का दर्शन किया और मंगलकामना की. उन्होंने लोगों को नवान्न की बधाई भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें