Advertisement
धर्मसभा आज. खुले आसमान के नीचे होगा कार्यक्रम, विहिप ने निकाली बाइक रैली
मधुपुर : स्थानीय शेखपुरा स्थित रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में दो दिसंबर को आहूत धर्मसभा की तैयारी को लेकर शनिवार को विहिप के कार्यकर्ताओं ने कुंडु बंगला स्थित आरएसएस कार्यालय परिसर से बाइक रैली निकाली. रैली कुंडु बंगला से निकालते हुए शेखपुरा, बडबाद, कॉलेज गली, राजबाड़ी रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, […]
मधुपुर : स्थानीय शेखपुरा स्थित रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में दो दिसंबर को आहूत धर्मसभा की तैयारी को लेकर शनिवार को विहिप के कार्यकर्ताओं ने कुंडु बंगला स्थित आरएसएस कार्यालय परिसर से बाइक रैली निकाली. रैली कुंडु बंगला से निकालते हुए शेखपुरा, बडबाद, कॉलेज गली, राजबाड़ी रोड, स्टेशन रोड, गांधी चौक, हटिया रोड, डालमिया कूप, खलासी मोहल्ला, बेलपाड़ा, भेडवा, एसआर डालमिया रोड, भगत सिंह चौक होते हुए पुन: संघ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई.
रैली में शामिल कार्यकर्ता इस दौरान जय श्रीराम व राम मंदिर बनाने का संकल्प संबंधित नारे लगा रहे थे. साथ ही कार्यकर्ताओं ने रविवार को शेखपुरा मैदान में आयोजित धर्मसभा में अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने की अपील कर रहे थे. कार्यकर्ता पूरी तरह से भगवा रंग में रंगे हुए थे. उधर, शेखपुरा मैदान में भी कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है. भव्य मंच बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement