Advertisement
पुलिस लाइन की महिला बैरक में सुविधाओं का अभाव, मेस है नहीं, खुद पकाओ-खाओ और फिर ड्यूटी में लग जाओ
देवघर : पुलिस लाइन में रह रहीं महिला पुलिसकर्मियों को सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाओं की बैरक नयी तो है, लेकिन वहां सुविधाएं की भारी कमी है. महिला पुलिसकर्मियों को सोने के लिए बेड यानी चौकी आदि की कोई व्यवस्था नहीं है. तीन मंजिले बैरक में करीब 12 […]
देवघर : पुलिस लाइन में रह रहीं महिला पुलिसकर्मियों को सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाओं की बैरक नयी तो है, लेकिन वहां सुविधाएं की भारी कमी है. महिला पुलिसकर्मियों को सोने के लिए बेड यानी चौकी आदि की कोई व्यवस्था नहीं है. तीन मंजिले बैरक में करीब 12 महिला पुलिसकर्मी रह रही हैं.
सुविधा नहीं होने की वजह से अधिकतर महिला पुलिसकर्मी बाहर रहने को मजबूर हैं. यहां महिलाओं के लिए अलग से मेस की व्यवस्था नहीं है. पहले ये लोग पुरुषों के मेस में ही खाना खाती थीं. परेशानी होने के बाद अब खुद खाना बनाकर खा रही हैं.
महिला बैरक से पुरुष मेस की दूरी हजार मीटर: महिला पुलिस की बैरक से पुरुषों के लिए खाना बनने वाली जगह करीब एक हजार मीटर दूर है. ऊपर से बैरक को जोड़ने वाली सड़कें पूरी तरह से कच्ची है. रात में सड़क पर लाइट की व्यवस्था नहीं होने की वजह से महिलाओं को मेस तक जाने में काफी परेशानी होती है. बरसात में यह समस्या बढ़ जाती थी. इस वजह से महिलाओं ने स्वयं खाना बनाना प्रारंभ कर दिया. उन्हें पीने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है.
जिले में सिर्फ एक महिला कुक की है बहाली: जिले में सिर्फ एक महिला कुक की बहाली है, बावजूद महिलाओं के लिए अलग मेस की व्यवस्था नहीं की गयी है. बताया जाता है कि महिला कुक को किसी बड़े अधिकारी के आवास पर खाना बनाने के काम में लगा दिया गया है. महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी से थक-हार कर लौटने के बाद तुरंत खाना बनाने के काम में लग जाती हैं. कई बार तो ऐसा हो जाता है कि ड्यूटी में देर होने के कारण बाहर ही खाना पड़ता है. इस कारण इनलोगों में चिड़चिड़ापन की शिकायत बढ़ जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement