11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड स्थापना दिवस पर 8.86 करोड़ की बांटी गयी परिसंपत्ति

देवघर : झारखंड राज्य के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर केके स्टेशन में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास ने 8 करोड़ 86 लाख 69 हजार 166 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसमें जेएसएलपीएस, जिला गव्य विकास कार्यालय, कृषि विभाग, मत्स्य […]

देवघर : झारखंड राज्य के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर केके स्टेशन में समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार व विधायक नारायण दास ने 8 करोड़ 86 लाख 69 हजार 166 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसमें जेएसएलपीएस, जिला गव्य विकास कार्यालय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, भूमि संरक्षण, जल एवं स्वच्छता, समाज कल्याण, आपूर्ति आदि विभागों की परिसंपत्ति शामिल है.
इस दौरान विकास मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों को स्टॉल लगाये गये. कार्यक्रम में श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य में पिछले चार वर्षों में तेजी से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने देवघर, हजारीबाग सहित तीन जिलों को पूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित किया गया है, जो बहुत ही गर्व की बात है. मंत्री ने कहा कि देवघर में एम्स, हवाई अड्डा विस्तारीकरण योजना सहित कई छोटी-बड़ी योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है.
मंत्री ने सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी. इससे पहले श्रम मंत्री, विधायक सहित डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसडीअो विशाल सागर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अनिल यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ ही भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर डीपीअारअो रवि कुमार, एनडीसी अनंत झा, जिला कल्याण पदाधिकारी बीबी राॅय, डीइअो मोहनचांद मुकिम, डीएसइ बीणा कुमारी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे.
विकास में सभी का सहयोग जरूरी
विधायक नारायण दास ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के पश्चात सरकार की अोर से विकास के लिए जितनी भी कोशिशें की गयी, उसमें आम जनमानस के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता है. अटलजी के दृढ़ संकल्प ने झारखंड का निर्माण हुआ. कई सरकारें राज्य में शासन की, मगर रघुवर सरकार के कार्यकाल में विकास हो रहा है.
प्रदेश में 32 हजार गांवों की पांच लाख महिला उद्यमी रोजगार कर रही हैं. अभी भी विकास के क्रम में बहुत सारे लक्ष्यों की प्राप्ति करनी है, जिसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है. डीसी ने कहा कि देवघर जिले में तेजी से विकास हो रहा है. एम्स व राज्य के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण इसका उदाहरण है. यह वर्ष उपलब्धियों का रहा है.
पहले जिला को अोडीएफ व आज सीएम ने जिले को पूर्ण विद्युतीकृत जिला घोषित किया. आने वाले दिनों में 24 घंटे बिजली मुहैया करायी जायेगी. राज्य सरकार की अोर से आज नियुक्ति पत्र बांटे गये.
इन्हें भी मिला लाभ
जिला आपूर्ति विभाग की अोर से 10 लाभुकों को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया. इसके अलावा महिला समूह (जेएसएलपीएस) लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल को, कृषि विभाग की अोर से 14 किसानों को पंपसेट, जिला मत्स्य विभाग की अोर से 20 लाभुकों के बीच 12 लाख 40 हजार की परिसंपत्ति का वितरण किया गया. श्रम विभाग की अोर से झारखंड निर्माण कर्मकार मृत्यु/दुर्घटना सहायता योजना के तहत आश्रित को राशि सौंपी गयी.
शिक्षक व छात्र को भी िमला सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पालोजोरी मवि सरसा के शिक्षक कुंदन झा, गोपालपुर प्रावि के शिक्षक अरविंद जेजवाड़े सहित इंटरमीडिएट व मैट्रिक की परीक्षा में जिले के टॉपर विज्ञान संकाय में जूही कुमारी, आद्या कुमारी, सोनी कुमारी, वाणिज्य संकाय की टॉपर अंजली कुमारी, स्वर्णलता, भाष्कर डे, कला संकाय की टॉपर शिवानी कुमारी, संध्या भगत, शैंपु कुमारी सहित मैट्रिक के जिला टॉपर मिलन आनंद राज, सुप्रिया कुमारी व शालु साह को सम्मानित किया गया.
वहीं सांस्कृतिक क्षेत्र में गायन के लिए दिलीप नारायण खवाड़े, तबला वादन के हरिशंकर वर्मन व शास्त्रीय नृत्य के लिए संजीव परिहस्त को, कृषि के क्षेत्र में गोकुल प्रसाद यादव व वकील प्रसाद यादव को, खेल के क्षेत्र में साहेबराम मुर्मू, राजू सिंह, रजनी कुमारी, बबीता हांसदा दीपक कुमार, रामानंद सिंह, चंदन कुमार आदि को सम्मानित किया गया.
नियुक्ति पत्र का भी वितरण
देवघर. स्थापना दिवस समारोह में जिला समाज कल्याण विभाग की अोर से करौं प्रखंड की पिंकी कुमारी व सोनी कुमारी को सेविका पद के लिए अौर लखी सोरेन व रसोमुनी हेंब्रम को सहायिका पद पर चयनित करते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.
दिव्यांग यंत्र का वितरण
मुरारी दास व वासुदेव दास को श्रवण यंत्र तथा खुशबू कुमारी को व्हील चेयर प्रदान किया गया.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मिला लाभ
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत मधुपुर की खुशबू कुमारी, नीलम कुमारी व रोशनी प्रवीण को, देवघर ग्रामीण क्षेत्र की प्रियंका कुमारी, टोनी कुमारी को, मोहनपुर की प्रमिला कुमारी, रिंकू कुमारी को, पालोजोरी के सितारा खातुन व खुशबू खातुन को लाभ प्रदान किया गया. वहीं मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत सोनाक्षी, मनीषा, सोनाक्षी कुमारी, वंदना, अंकिता, दर्पण, मुनी, झूमती, पनिष्का व मैत्री कुमार को लाभ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें