Advertisement
घरों को सजाने की तैयारी, लक्ष्मी-गणेश की होगी पूजा, छोटी दीपावली आज, होगी काली पूजा
देवघर : बाबा नगरी में दीपावली का उत्साह चरम पर है. अभी से घरों में रंग-बिरंगे बल्ब जगमगाने लगे हैं. सोमवार को धनतेरस के साथ इस पर्व की शुरुआत हो गयी. मंगलवार को छोटी दीपावली मनायी जायेगी. वहीं रात 10:23 बजे अमावस्या तिथि के साथ मां काल रात्रि काली की पूजा का आयोजन पूरे शहर […]
देवघर : बाबा नगरी में दीपावली का उत्साह चरम पर है. अभी से घरों में रंग-बिरंगे बल्ब जगमगाने लगे हैं. सोमवार को धनतेरस के साथ इस पर्व की शुरुआत हो गयी. मंगलवार को छोटी दीपावली मनायी जायेगी. वहीं रात 10:23 बजे अमावस्या तिथि के साथ मां काल रात्रि काली की पूजा का आयोजन पूरे शहर में होगा.
बाबा मंदिर में इस्टेट की ओर से श्रीनाथ पंडित व सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा मां काली की तांत्रिक विधि से पूजा करेंगे. छोटी दीपावली पर शाम में काली पूजा के पहले सभी घरों के दरवाजे पर गोबर से बने दीप को जला कर यम की याचना की जायेगी. दीपावली के दिन शाम पांच बजे से लक्ष्मी आगमन का शुभ मुहूर्त माना गया है.
शाम पांच बजे से प्रतिष्ठानों में गणेश व लक्ष्मी की पूजा की जायेगी, जो रात 9:33 बजे तक शुभ माना गया है. यह जानकारी बाबा मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित ने दी. बुधवार को बाबा मंदिर से दीप प्रज्वलित कर दीपावली का शुभारंभ करेंगे. दीपावली के अवसर मंदिर में लाखों की संख्या में दीप जलाये जायेंगे.
बुधवार को जलायी जायेगी सोनलाठी
बुधवार को दीपावली के अवसर बाबा नगरी में पितृहीन लोग सोनलाठी जलाने की परंपरा का निर्वहन करेंगे.
मान्यता है कि इस दिन अपने घरों से मंत्रोच्चारण के साथ सोनालाठी को जलाते हुए बाबा मंदिर के सिंह द्वार पर अपने पूर्वजों को याद करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ विसर्जन करेंगे. मान्यता है कि सोनलाठी के प्रकाश से पूर्वजों को पूरे साल तक रोशनी की अनुभूति होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement