22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : फौजी के बच्चों के इलाज के लिए दी 50 हजार की मदद

नि:शुल्क पढ़ाई का वादा देवघर : बीएसएफ कुपवाड़ा में पदस्थापित कांस्टेबुल प्रदीप कुमार सिंह की पत्नी जूली तिवारी की विजयादशमी की रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद घायल बच्चों के इलाज के लिए माउंट लिटेरा जी स्कूल के चेयरमैन एनके सिन्हा ने 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में […]

नि:शुल्क पढ़ाई का वादा
देवघर : बीएसएफ कुपवाड़ा में पदस्थापित कांस्टेबुल प्रदीप कुमार सिंह की पत्नी जूली तिवारी की विजयादशमी की रात सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद घायल बच्चों के इलाज के लिए माउंट लिटेरा जी स्कूल के चेयरमैन एनके सिन्हा ने 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि बीएसएफ जवान दो बच्चे ऋषभ तिवारी व कृतिका तिवारी जिंदगी व मौत से जूझ रहे हैं.
इलाजरत दाेनों ही बच्चे माउंट लिटेरा जी स्कूल में पढ़ाई करते हैं. प्रबंधन का निर्णय है कि कृतिका तिवारी की प्लस टू तक की पढ़ाई के लिए किसी प्रकार का ट्यूशन फी नहीं लिया जायेेगा. पीड़ित परिवार के साथ प्रबंधन खड़ा है.
बच्चों को मेरा खून भी देना पड़े तो खून देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अभिभावकों व स्कूल में कार्यरत शिक्षकों, पदाधिकारियों व कर्मियों से आग्रह किया गया है कि वे भी स्वेच्छा से आर्थिक मदद करें. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सेना में कार्यरत शहीद जवान के दो बच्चों को स्कूल के हॉस्टल में रख कर नि:शुल्क पढ़ाई करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें