19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनौती. शहर में बढ़‍ा चोरी का ग्राफ, लोगों की नींद उड़ी, शाम ढलते ही लगने लगता है डर

देवघर : चोरों की नजर से अब बैंक भी महफूज नहीं रह रहे हैं. चोरों ने बैंकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. देवघर कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल बैंक जटाही शाखा में शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोर अंदर घुसे. अंदर परिसर में टेबुल व काउंटर आदि का […]

देवघर : चोरों की नजर से अब बैंक भी महफूज नहीं रह रहे हैं. चोरों ने बैंकों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. देवघर कॉलेज परिसर स्थित सेंट्रल बैंक जटाही शाखा में शनिवार देर रात करीब 1:30 बजे खिड़की का ग्रिल उखाड़कर चोर अंदर घुसे. अंदर परिसर में टेबुल व काउंटर आदि का ड्राॅवर तोड़ दिया व कागजात व अन्य सामान बिखेर दिया.
कुछ नहीं मिल पाया तो कैश वोल्ट तोड़ने का प्रयास किया.
कैश वोल्ट स्पर्श होते ही सिक्युरिटी अलार्म बजने लगा. अलार्म की आवाज सुनकर देवघर कॉलेज का नाइट गार्ड दौड़ा-दौड़ा पहुंचा. इसी बीच अंदर में सब्बल छोड़कर दो चोर शाखा परिसर से निकलकर भाग गये. कॉलेज के नाइट गार्ड ने बैंक लिपिक अरुण कुमार झा को फोन कर मामले की सूचना दिया. इसके बाद लिपिक झा ने शाखा प्रबंधक रुपम कुमारी सहित नगर थाने को सूचित किया.
घटना के तुरंत बाद लिपिक झा बैंक में पहुंचे. उधर सूचना पाकर रात करीब दो बजे एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव व नगर पुलिस भी घटना का जायजा लेने पहुंचे. घटना को लेकर शाख प्रबंधक रुपम ने अज्ञात दो चोर पर नगर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.
असफल रहे चोर
शाखा प्रबंधक के अनुसार चोर कुछ नहीं ले जा सके. पूरी वारदात बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. रविवार सुबह में भी नगर थाने के एसआइ दिलीप दास पुलिस बलों के साथ सेंट्रल बैंक जटाही शाखा में पहुंचे व घटना का मुआयना किया. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज कर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
पर्व-त्योहार का मौसम शुरू होते ही देवघर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. आये दिन शहर के किसी न किसी इलाके में चोरी की वारदात सुनने को मिलती है. दुर्गा पूजा से अबतक चोरी की ही एक दर्जन वारदात हो चुकी है. घर हो या फिर सरकारी स्कूल, फिर चाहे सरकारी भवन या फिर बैंक, चोरों की नजर से कुछ नहीं बचा है. लोग इतने डरे सहमे हैं कि रतजगा करने को विवश हैं.
रात तो रात दिन दहाड़े चोर हाथ साफ कर रहे हैं. पर्व-त्योहार के मौसम में भी परिवार के साथ अपने गांव जाने से लोग डर रहे हैं. चोर-पुलिस के इस खेल में हर घटना में पुलिस हारती नजर आ रही है. शहर में पेट्रोलिंग वाहन रहकर भी चोरी की घटनाओं पर राेक नहीं लग पा रही है. बढ़ती चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ दिन-प्रतिदिन गुस्सा बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें