Advertisement
देवघर : हर विभाग की गतिविधियों की जारी करें प्रेस विज्ञप्ति
मुख्यमंत्री जनसंवाद से लोगों को हो रहा फायदा सोशल मीडिया के जरिये भी सूचनाओं का करें आदान-प्रदान विभागवार पीआर पर्सन प्रतिनियुक्त करने का निर्देश डायल 108 का भी करें प्रचार-प्रसार देवघर : सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अध्यक्षता में पूरे राज्य के विभिन्न जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से एक […]
मुख्यमंत्री जनसंवाद से लोगों को हो रहा फायदा
सोशल मीडिया के जरिये भी सूचनाओं का करें आदान-प्रदान
विभागवार पीआर पर्सन प्रतिनियुक्त करने का निर्देश
डायल 108 का भी करें प्रचार-प्रसार
देवघर : सचिव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अध्यक्षता में पूरे राज्य के विभिन्न जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों के साथ वीडियो काॅन्फ्रेंस के माध्यम से एक बैठक हुई. इस दौरान पीआरडी सचिव सुनील वर्णवाल जहां रांची स्थित सूचना भवन सभागार में व विभिन्न जिलों के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी झारनेट केंद्र में उपस्थित थे. सचिव ने जनसंपर्कीय कार्यों को और भी प्रभावी तरीके से लोगों के बीच ले जाने का निर्देश दिया.
उन्होंने जनसंपर्क के भिन्न-भिन्न परंपरागत के साथ-साथ आधुनिक माध्यमों के सहारे लोगों तक पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आज सूचना संप्रेषण के दृष्टिकोण से अंतिम व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी योजनाओं को पहुंचा सकते हैं, उनका हक उन्हें दिला सकते हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अधिकाधिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का निर्देश सभी डीपीआरअो को दिया. विभागवार पीआर पर्सन प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के प्रति लोगों की विश्वास बढ़ी है. लोगों ने महसूस किया है कि सरकार पारदर्शी एवं निष्पक्ष होकर लोगों के बीच सेवाएं मुहैया करा रही है. इसलिए 181 पर शिकायत दर्ज कराने व मुफ्त एंबुलेंस सेवा के लिए 108 नंबर का भी प्रचार-प्रसार वृहद रूप से करने का निदेश दिया. मौके पर देवघर जिला की ओर से डीपीआरअो रवि कुमार, पूजा वर्मा, जीआरसी संदीप कुमार जमुआर आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement