देवघर : वार्ड नंबर 31 के पार्षद सुनीता देवी के घर पर गोलीबारी कर जानलेवा हमला के मामले में 72 घंटे बीत गये. अब तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. मामले में वार्ड नंबर आठ के पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन सहित वार्ड पार्षद के करीबी संतोष राउत व केटीएम बाइक सवार दो अज्ञात युवकों को आरोपित बनाया गया है.
वार्ड पार्षद सुनीता ने दर्ज मामले में कहा कि सोमवार रात करीब 7:30 बजे केटीएम बाइक सवार दो युवक उसके दरवाजे पर पहुंचे. दरवाजे पर एक फायरिंग कर इंतजार किया. ऊपरी तल्ले से उसके छोटे पुत्र आदित्य ने झांका तो उसकी तरह दूसरी फायरिंग किया. घटना में आदित्य बाल-बाल बच गया. दीवार पर गोली की निशान है.
घटना के बाद पुलिस ने एक खोखा व एक गोली बरामद किया. घटना से वे लोग दहशत में हैं और परिजनों को जान का खतरा है. सुनीता का आरोप है कि कुछ दिनों से वार्ड नंबर आठ के पार्षद वशिष्ठ नारायण सुमन से उसके पति संतोष कुमार साह का विवाद चल रहा है.
कई बार पति के मोबाइल पर वशिष्ठ नारायण सुमन के करीबी संतोष राउत का धमकी भरा फोन आया. फोन पर संतोष ने देवघर जेल से बोलने की बात कही थी. उसके दोनों मोबाइल नंबर भी पार्षद सुनीता ने नगर पुलिस को उपलब्ध करायी है.