Advertisement
जिले में अपराध नियंत्रण के लिए राज्य सरकार से मांगे जायेंगे अतिरिक्त पुलिस बल व पदाधिकारी
देवघर : संताल परगना के आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर फरार लाल वारंटियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की. अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को ध्यान में रखकर कार्रवाई का निर्देश दिया. आइजी ने कहा कि देवघर में बाबा मंदिर के अलावा रिखिया व सत्संग आश्रम […]
देवघर : संताल परगना के आइजी रंजीत कुमार प्रसाद ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर फरार लाल वारंटियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की. अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था को ध्यान में रखकर कार्रवाई का निर्देश दिया. आइजी ने कहा कि देवघर में बाबा मंदिर के अलावा रिखिया व सत्संग आश्रम हैं, जहां सालोंभर श्रद्धालुओं व अनुयायियों का आना-जाना लगा रहता है. इसे ध्यान में रखकर पुलिसिंग की व्यवस्था की जायेगी.
इसके लिए सरकार से अतिरिक्त बल व पदाधिकारियों की मांग की जायेगी. भविष्य में इसके लिये अलग बल की व्यवस्था करने पर विचार किया जा रहा है, जिसके अधीन मंदिर व आसपास के इलाके में सारी व्यवस्था होगी. पूरी तरह विधि व्यवस्था, यातायात व श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनलोगों के जिम्मे रहेगा. वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है और इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. आइजी ने कहा कि दुर्गा पूजा व प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था ठीक रही.
पूरे संताल परगना प्रमंडल में पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. लगभग सभी जगह प्रतिमा का विसर्जन हो चुका है. कुछ जगहों पर अभी तक विसर्जन नहीं हुआ है, जिसे सुरक्षित करने को कहा गया है. सड़क हादसे में महिला की मौत, उस दौरान रिखिया थाना प्रभारी के गाड़ी पर मौजूद रहने व उनका सर्विस रिवाॅल्वर गायब हो जाने के बारे में कहा कि अधिकारियों को कार्रवाई के लिये निर्देश दिया गया है. बैठक में देवघर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव, सारठ एसडीपीओ अशोक सिंह, मधुपुर एसडीपीओ ललन ठाकुर, डीएसपी मुख्यालय राज किशोर, सीसीआर डीएसपी अजय कुमार सिन्हा, साइबर डीएसपी नेहा बाला के अलावे सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement