29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन भी नहीं बनी बात, यूनियन ने कहा, केटेगरी के अनुसार बढ़ेगी मजदूरी, तभी मानेंगे मजदूर

मधुपुर : अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रशासनिक व श्रम विभाग अधिकारियों, ला-ओपाला आरजी लिमिटेड कारखाना प्रबंधन व राधा ग्लास मजदूर यूनियन के बीच कारखाना के विवाद को सुलझाने को लेकर हुई बैठक तीसरे हुई. बैठक में मजदूर यूनियन ने मजदूरों की केटेगरी के मुद्दे पर पूर्व में हुए समझौते को लेकर बात उठायी. […]

मधुपुर : अनुमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रशासनिक व श्रम विभाग अधिकारियों, ला-ओपाला आरजी लिमिटेड कारखाना प्रबंधन व राधा ग्लास मजदूर यूनियन के बीच कारखाना के विवाद को सुलझाने को लेकर हुई बैठक तीसरे हुई. बैठक में मजदूर यूनियन ने मजदूरों की केटेगरी के मुद्दे पर पूर्व में हुए समझौते को लेकर बात उठायी.
मजदूर यूनियन ने न्यूनतम मजदूरी व केटेगरी के अनुसार मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की मांग की. साथ ही अन्य मांगों पर भी चर्चा हुई. हालांकि आज के वार्ता के बाद भी मजदूर यूनियन व ला-ओपाला कारखाना प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बन पायी.
श्रम आयुक्त ने दी सलाह
बैठक में श्रम आयुक्त देवघर राजेश प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद ने दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति डीएलसी द्वारा निर्गत पत्र को लेकर महाधिवक्ता झारखंड सरकार रांची के पास कानूनी सलाह के लिए जाने का निर्देश दिया. महाधिवक्ता का राय आने के बाद 26 अक्तूबर को पुन: एसडीओ कार्यालय में बैठक की जायेगी.
इधर एसडीपीओ ललन कुमार ठाकुर ने कहा कि दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ जैसे पर्व काफी नजदीक हैं. त्योहार को लेकर सभी पक्ष विधि व्यवस्था व शांति बनाये रखें. किसी ने भी माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो प्रशासन सख्ती से निबटेगा.
बैठक में जिला श्रम आयुक्त, एसडीओ, एसडीपीओ के अलावे सीओ मनीष रंजन, इंस्पेक्टर इंचार्ज श्याम किशोर महतो, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी देवघर, कारखाना प्रबंधन की ओर से जीएम राहत अली, पर्सनल मैनेजर पीके सिंह, प्रदीप उपाध्याय, पीआरओ हेमंत नारायण सिंह, मनोज झा, संजय दास शामिल हुए. जबकि यूूनियन पक्ष की ओर से यूनियन अध्यक्ष शिवा दास, सचिव मो शमीम, सलाहकार मो जियाउल हक, अशोक झा आदि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें