Advertisement
देवघर : नौकरी के लिए बुलाया, कर ली ठगी
दुमका के सोलेमन हांसदा के खाते से निकाले 65000 रुपये देवघर : एक प्राइवेट कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमल गांव निवासी सोलेमन हांसदा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर देवघर बुलाया. यहां प्राइवेट बस स्टैंड में उसे रिसीव कर ठंडा पिलाया. इसके […]
दुमका के सोलेमन हांसदा के खाते से निकाले 65000 रुपये
देवघर : एक प्राइवेट कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी लगाने के नाम पर दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमल गांव निवासी सोलेमन हांसदा को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर देवघर बुलाया. यहां प्राइवेट बस स्टैंड में उसे रिसीव कर ठंडा पिलाया.
इसके बाद बिग बाजार ले जाकर फ्रूटी पिलाया, फिर बैद्यनाथधाम स्टेशन ले गया. वहां बैठाकर कुछ देर में लौटने की बात कही. इसी बीच उसे नींद आ गयी. नींद खुलने के बाद वह किसी तरह वापस घर चला गया. यह घटना 24 सितंबर की बतायी जा रही है. दूसरे दिन 25 सितंबर को उसके एकाउंट से तीन बार में 10-10 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी. दूसरे दिन भी उसके एकाउंट से तीन बार में 10-10 हजार रुपये की अवैध निकासी हो गयी. उसके नाम से एक सीमकार्ड भी निकाल लिया.
24 तारीख को उसने बैग से नकद पांच हजार रुपया व उसका मोबाइल भी निकाल लिया था. इस संबंध में सोलेमन ने नगर थाने में शिकायत देकर उसे साइबर अपराधी बताया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. यह भी बताया है कि उसके कागजात का फोटो स्टेट भी उसने उड़ा लिया है, जिसका वह दुरुपयोग भी कर सकता है. समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement