Advertisement
देवघर : शीघ्रदर्शनम की दर वृद्धि के विरोध में धरना पर बैठे पंडा
पुरोहितों ने विधायक को घेरा, सुनायी खरी-खरी देवघर : बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन की दर में वृद्धि का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. तीर्थपुरोहित मंदिर के प्रशासनिक भवन में धरना पर बैठे रहे. इस बीच मंदिर में पूजा करने पहुंचे विधायक नारायण दास को भी तीर्थपुराेहितों के विरोध का सामना करना पड़ा. पंडा […]
पुरोहितों ने विधायक को घेरा, सुनायी खरी-खरी
देवघर : बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनम कूपन की दर में वृद्धि का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा. तीर्थपुरोहित मंदिर के प्रशासनिक भवन में धरना पर बैठे रहे. इस बीच मंदिर में पूजा करने पहुंचे विधायक नारायण दास को भी तीर्थपुराेहितों के विरोध का सामना करना पड़ा. पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर व सदस्यों ने विधायक को शीघ्रदर्शनम् कूपन की दर वृद्धि पर सरकार के फैसले को गलत बताया.
इस पर विधायक ने कहा : वे पुरोहित समाज के साथ हैं. इस गंभीर विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. इसके बाद विधायक मानसरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से सामान्य कतार में लग कर जलार्पण करने गर्भ गृह तक पहुंचे. उनके साथ सभा के महामंत्री सहित दर्जनों समर्थक उसी कतार से गर्भ गृह तक गये.
श्रम मंत्री ने कुछ भी बोलने से किया इनकार : करीब एक घंटे बाद सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार बाबा मंदिर पहुंचे, तो पुरोहितों ने घेर लिया और कूपन संबंधी बातों के बारे में बात उठायी. मंत्री ने कहा कि हम पुरोहित होने के नाते बाबा की पूजा करने आये हैं. सारी समस्या को सुनने के बाद मंत्री ने चुप्पी साध कर सीधे मंदिर से निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement