Advertisement
पुलिस खंगाल रही है तीनों आरोपितों का बैंक खाता
देवघर : करोड़ों की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) हेराफेरी मामले के आरोपित मोती साव, राजेश साव व विष्णु साव से पुलिस रिमांड में पूछताछ जारी है. इन तीनों को पुलिस पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लायी है. मामले की जांच में पुलिस को काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं. जांच में विभिन्न बैंक खाता से […]
देवघर : करोड़ों की इनपुट टैक्स क्रेडिट (आइटीसी) हेराफेरी मामले के आरोपित मोती साव, राजेश साव व विष्णु साव से पुलिस रिमांड में पूछताछ जारी है. इन तीनों को पुलिस पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लायी है. मामले की जांच में पुलिस को काफी अहम सुराग हाथ लगे हैं. जांच में विभिन्न बैंक खाता से लाखों का लेनदेन किये जाने की भी जानकारी पुलिस को मिली है.
पुलिस तीनों आरोपितों के बैंक खातों को भी खंगाल रही है. वहीं इनसे संदीप खोवाला के बारे में भी सघन पूछताछ की जा रही है. संदीप के पीछे कौन लोग हैं, इस बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है. संदीप का क्या कारोबार है? वह कालेधन को सफेद करने के इस खेल में कितने समय से जुड़ा हुआ है, उसने ऐसे कितने मुखौटा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बनाये हैं, ऐसे कई सवालों को पुलिस खंगाल रही है.
संदीप की तलाश लगातार जारी है. पूरे मामले में संदीप ही सूत्रधार है और उसके पकड़े जाने से कई बड़े चेहरे बेनकाब होने की संभावना है. संदीप के बहन व बहनोई से पूछताछ की जा चुकी है. संभव है कि पुलिस उनलोगों को पूछताछ के लिये फिर बुला सकती है. इसके साथ ही उसके अन्य रिश्तेदारों व जानने वालों से भी पूछताछ करने की संभावना है.
गिरफ्तार तीनों लोगों के अलावा पुलिस संदीप व उसके रिश्तेदारों के कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है. पुलिस को संदीप के बैंक खातों के बारे में भी कुछ जानकारी मिली है. संदीप के बैंक खातों को भी पुलिस खंगालेगी. साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में गठित विशेष टीम लगातार मामले की छानबीन कर रही है. बहुत जल्द ही पुलिस को मामले में बड़ी सफलता हाथ लगने संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement