Advertisement
देवघर : फरीदाबाद से बरामद युवती गंभीर हालत में भर्ती
देवघर : संप्रेषण गृह की एक युवती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल की महिला वार्ड के बेड नंबर नौ पर भर्ती कराया गया है. उसके हाथ, गर्दन व जीभ में धारदार हथियार से काटने के जख्म हैं. युवती ठीक से अपनी पीड़ा भी बयां नहीं कर पा रही है. मूलत: वह गोड्डा जिले की […]
देवघर : संप्रेषण गृह की एक युवती को गंभीर हालत में सदर अस्पताल की महिला वार्ड के बेड नंबर नौ पर भर्ती कराया गया है. उसके हाथ, गर्दन व जीभ में धारदार हथियार से काटने के जख्म हैं. युवती ठीक से अपनी पीड़ा भी बयां नहीं कर पा रही है. मूलत: वह गोड्डा जिले की रहनेवाली है, जो किसी गलत हाथ में पड़ गयी थी. उसे शारीरिक व मानसिक यातनाएं दी गयी थी. बाल संरक्षण कमेटी रांची की टीम ने उसे हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लायी. इसके बाद गोड्डा सीडब्लूसी की पहल पर उसे बाल संप्रेषण गृह देवघर में शिफ्ट कराया गया.
संप्रेषण गृह के प्रभारी परमेश्वर मुंडा ने उसकी हालत गंभीर देख कर शुक्रवार रात में इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेजा. सदर अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज कराया जा रहा है. हालत ऐसी है कि वह कुछ खा-पी भी नहीं रही है. तत्काल उसे स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. थोड़ी जूस भी पिलायी गयी. मामले की जानकारी मिलते ही एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने नगर थाना प्रभारी को उसकी हालचाल लेने का निर्देश दिया.
एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार शनिवार शाम में करीब पांच बजे सदर अस्पताल पहुंचे. महिला वार्ड में भर्ती संप्रेषण गृह की युवती का हालचाल लिया. डॉक्टर से उसकी सेहत के बारे में पूछा. ऑन ड्यूटी डॉक्टर दिवाकर पासवान ने बताया कि युवती काफी सदमे में है.
उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है, इसलिए वह कुछ नहीं बता पा रही है. शरीर के अंदरुनी व बाहरी हिस्से में उसे काफी जख्म है. जांच के लिए लिखा गया है, रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement